Kashmir: स्नोफॉल का लुत्फ उठाते हुए नजर आए राहुल और प्रियंका गांधी, यात्रा के समापन अवस पर मेगा रैली का आयोजन

Kashmir: स्नोफॉल का लुत्फ उठाते हुए नजर आए राहुल और प्रियंका गांधी, यात्रा के समापन अवस पर मेगा रैली का आयोजन
Rahul and Priyanka Gandhi

कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपनी बहन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के साथ श्रीनगर (Srinagar) में बर्फबारी का लुत्फ उठाते हुए दिखे और इस दौरान दोनों एक दूसरे पर स्नोबॉल फेंकते हुए भी नजर आये दिखे. सोशल मीडिया (social media) पर भाई-बहन की स्नोबॉल फाइट की सूंदर तस्वीरें वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में राहुल और प्रियंका गाँधी को बर्फ से खेलते हुए और एक-दूसरे पर बर्फ के गोले फेंकते हुए देखा जा सकता है. 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच राहुल, प्रियंका गाँधी के सिर पर बर्फ के बोले फेंकते हुए नजर आए. कश्मीर (Kashmir) में शनिवार को भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम चरण में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी अपने भाई राहुल गाँधी के साथ शामिल हुईं.

आपको बता दें कि, भारत जोड़ो यात्रा के समापन के अवसर पर कांग्रेस (Congress) ने शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम (Sher-I-Kashmir Cricket Stadium) में एक मेगा रैली का आयोजन किया है. कांग्रेस नेतृत्व के अलावा, विपक्षी दलों के एक दर्जन से अधिक नेताओं के रैली में शामिल होने की भी उम्मीद है. 

फ़िलहाल, बर्फबारी के चलते श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग (Srinagar-Jammu National Highway) को बंद कर दिया गया है और हवाई यातायात भी बाधित हुई है. ऐसे में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में यात्रा के समापन समारोह (Closing Ceremony) में पहुंचने वाले कई विपक्षी नेता (Opposition Leader) शायद इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे.